Indian Fashion Week ने एड प्रोमो शूट किया

 Indian Fashion Week  ने एड प्रोमो शूट किया

Indian Fashion Week ने एड प्रोमो शूट किया

इंडियन फैशन वीक ने एड प्रोमो शूट किया

पटना : इंडियन फैशन वीक #IndianFashionWeek ने इस वर्ष के हार्दिक शुभकामनाओ के साथ होटेल ग्रीन फॉरेस्ट बोरिंग रोड पटना में इस शो के एड प्रोमो शूट का आगाज़ किया। जीएमआर इंटरटेनमेंटस व्लर्ड, सबलाइन फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड और एडकॉम इंडिया ने बिहार के युवा पीढ़ियों को फैशन के दुनिया में आने के लिए प्रेरित किया।इससे बिहार के युवाओ में काफ़ी खुशी का माहौल है।

इस आयोजन में मुंबई से आए फिल्म निर्देशक राज,ने बिहार के कोने-कोने से आए प्रोफेशनल मॉडल्स समीर, प्रियांशु, सौरभ, प्रियवर्थ, अभिजीत, नैना, शानू, विशाखा, वंशिका, स्नेहा, आंचल, शिवानी, प्रीतम एवम इशिता ने इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर शादिक रजा द्वारा डिजाइन किये गए कपड़ों को पहन कर इस प्रोमो शूट की शोभा बढ़ाई।

इंडियन फैशन वीक के सभी प्रोफेशनल मॉडल्स को आने वाले ओटीटी प्लेटफार्म FUTTRU एवं बॉलीवुड फिल्म Bollywood film  में काम दिये जायेंगे। इंडियन फैशन वीक Indian Fashion Week कमेटी के सदस्यो ने ये निर्णय लिया है। इसके सदस्य हैं ,ऑर्गनाइजर: जीएमआर एवं रवि। डायरेक्शन टीम : सचिन केशव, रागनी पटेल,शाहरूख, पल्लवी, कांसेप्ट: मधु मार्केटिंग: राशिद मलिक।शो कॉर्डिनेटर नैना।मेकअप: पायल, आशी, एवं नेहा।
सपोर्ट रिपु जी का है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *