Ayushman Bharat Foundation के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

 Ayushman Bharat Foundation के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

आयुष्मान भारत फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

आयुष्मान भारत फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

पटना, 09 जनवरी ‘श्याम की रसोई “ के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को गांधी मैदान ,रेडियो स्टेशन और पटना सिटी में भोजन का वितरण किया गया। श्याम हेल्थ केयर एवं आयुष्मान भारत के राष्ट्रीय डाक्टर संघ अध्यक्ष डाक्टर आर के गुप्ता जी ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का वितारण किया और लोगों को कोरोंना महामारी से बचने के लिये सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि सभी लेाग आगे आऐ और इस संकट की घड़ी में सहयोग करें।इन जरुरतमंद लोगों की दुआऐ एवं “श्याम बाबा की कृपा” आपके पूरे परिवार एवं व्यापार पर बनी रहे। हमारा एक ही सपना, भूखा सोऐ न कोई अपना। यह सेवा बसंत थिरानी,चेतन थिरानी ,रोहित थिरानी ,धीरेंद्र गुप्ता,अनिता गुप्ता ने दी है!

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *