दीदीजी फाउंडेशन ने मनाया नये साल का जश्न
दीदीजी फाउंडेशन ने मनाया नये साल का जश्न
पटना, 02 जनवरी सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया।राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी संस्कारशाला में दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से नये साल के जश्न का आयोजन किया गया। इस दौरान केक काटकर नये साल का जश्न मनाया गया। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका और राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत डा. नम्रता आनंद ने सभी लोगों और संस्कारशाला के बच्चों को नये साल की शुभकामना दी। उन्होंने कहा सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और इस नव वर्ष में आपके कदम सफलता की ओर अग्रसर हों। मैं तहे दिल से प्रार्थना करती हूँ कि नया साल सबों के जीवन में खुशियां लेकर आये। संस्कारशाला के बच्चों को गिफ्ट दिया गया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर लिट्टी-चोखा पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने बेहद लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर संगीतमय संध्या का भी आयोजन किया गया। संगीतमय कार्यक्रम में दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली और मुकेश जी अपनी सुमुधुर आवाज से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं संस्कारशाला के बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, पवन कुमार ,गौरी कुमारी, गोलू ,रोहित, निशू प्रियंका, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।