Zenith Commerce Academy के द्वारा रोहन मुखर्जी की याद में महिला क्रिकेट की तैयारियां अंतिम चरण में
पटना के प्रतिष्ठित कॉमर्स कोचिंग संस्थान जेनिथ कॉमर्स एकैडमी के द्वारा रोहन मुखर्जी की याद में महिला क्रिकेट की तैयारियां अंतिम चरण में
पटना। राजधानी के क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आगामी 28 से 31 दिसंबर तक होने वाली चार दिवसीय रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष सह भारतीय युवा टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल और जेनिथ काॅमर्स एकेडमी के संस्थापक और देश के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद और दिग्गज क्रिकेट खिलाडी डाॅ॰ सुनील कुमार सिंह
ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई उपसमितियां बनाई गई है। सभी उपसमितियां अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रही है। पिच को तैयार करने का काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में सात से ज्यादा स्टेट प्लेयर नहीं रहेंगी। नॉकआउट पर होने वाली इस प्रतियोगिता के मैच गुलाबी गेंद से खेले जायेंगे। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट समेत विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी समेत व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। आयोजन समिति अन्य पुरस्कार देने पर विचार कर रही है जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा हो।
इच्छुक टीमें संतोष तिवारी से संबंधित मैदान पर या मोबाइल नंबर 9386962380 पर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मुकेश कुमार से 8292832111 पर संपर्क कर सकते हैं।