पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई
पुण्यतिथि पर कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
मुज़फ़्फ़रपुर संवाददाता
बंदरा/मुजफ्फरपुर, 24 दिसंबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की तीसरी पुण्यतिथि पर प्रखंड क्षेत्र के पटसारा में शुक्रवार को कैप्टन निषाद फाउंडेशन के तत्वावधान में श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित कर कैप्टन निषाद को श्रद्धाजंलि दी गयी। उनके चित्रछाया पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटसारा के नवनिर्वाचित मुखिया रविन्द्र सहनी एवं कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन रजनीश कुमार राजन ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कैप्टन निषाद की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के 160 गरीब, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता विजय सिंह, प्रवीण सिंह, बंदरा मंडल अध्यक्ष विपुल कुशवाहा, भाजपा नेता मंजू चौधरी, राजकिशोर चौधरी, फेकू राम, बैद्यनाथ पाठक, मंटुन राम इत्यादि मौजूद थे।