गोरखपुर में जोरशोर से चल रही है फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ की शूटिंग, पायस और प्रिंस ने सेट पर मचाया धमाल
गोरखपुर में जोरशोर से चल रही है फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ की शूटिंग, पायस और प्रिंस ने सेट पर मचाया धमाल
———————————————-
प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की केमेस्ट्री इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय है। वजह उनकी अपकमिंग फ़िल्म ”मैं तेरे इश्क में’ है, जिसकी शूटिंग फिलहाल गोरखपुर में जोर शोर से चल रही है। इसी फ़िल्म के सेट पर दोनों खूब धमाल मचा रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बेहद लाजवाब है, जिसको लेकर चर्चा भी हो रही है।
ऐसे में प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में’ बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है। इसको अभी हम गोरखपुर में एन्जॉय कर रहे हैं। फ़िल्म की प्लॉटिंग शानदार है। इसमें मेरे अपोजिट शानदार अभिनेत्री पायस पंडित हैं। उनके साथ काम करना बेहद कम्फर्टेबल है, क्योंकि हमारी आपसी समझ अपने काम को लेकर बेहतर बन गयी है। हम दोनों अपना बेस्ट दे रहे हैं। पायस ने कहा कि फ़िल्म में बहुत कुछ अलग और मनोरंजक होने वाला है। मैं तो इसको लेकर खूब एक्साइटेड हूं।
आपको बता दें कि मति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में’ फिल्म के पोस्टर पर बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा अली खान,अवधेश मिश्रा ,सुजान सिंह ,विनीत विशाल, अजय झा, शिखा पांडेय ,अंकिता मिश्रा ,चंचल शर्मा ,राहुल श्रीवास्तव और संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार और निर्माता अवधेश कुमार सिंह हैं। छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।।