राजधानी पटना में खुला शिवी जिम
राजधानी पटना में खुला शिवी जिम
पटना,शिवी ग्रुप का एक और नया संस्थान शिवी जिम का रोड नम्बर 23 राजीव नगर में खोला गया.शिवी जिम का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्याम रजक के करकमलो के द्वारा हुआ . इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौशम शर्मा ,डॉक्टर राजेश गोस्वामी , शशांक शेखर ,डॉक्टर रुमा गोस्वामी ,प्रोफ़ेसर सुबोध कुमार मेहता , सुनील कुमार सिंह, भोजपुरी सिंगर और ऐक्टर दया राज सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे .
शिवी जिम के मालिक शौमिल श्री ने बताया कि आज ज़रूरत है की हर कोई फ़िट रहे और इसके लिए ज़रूरी है कि न्यूनतम शुल्क हो इसी को लेकर जिम खोला गया है ..जिसमें आधुनिक मशीन रखा गया है . मधु मंजरी जी ने कहा की जिम में महिलाओं के लिए स्पेशल सुविधा दी जाएगी