Rajasthani परिवेश में सूफी की नवीन झलक : Rawat Dev Goswami

 Rajasthani परिवेश में सूफी की नवीन झलक : Rawat Dev Goswami

राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक : रावत देव गोस्वामी

रावत देव गोस्वामी की सूफी एल्बम “उन्हें इश्क हो जाए” जल्द होगी रिलीज

 
राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक : रावत देव गोस्वामी
 
 
बॉलीवुड अभिनेता रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी एल्बम “उन्हें इश्क हो जाए” जल्द ही रिलीज होगी। सूफी गानों से लबरेज इस एल्बम के गानों की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, ओसियां  समेत विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। जहाँ गाने में राजस्थान की कलाकृति एवं प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया है। गाने में दर्शकों को राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक देखने को मिलेगी।
मशहूर सूफी सिंगर भुटेश जिना के सुमधुर आवाज से सजी इस एल्बम के मुख्य भूमिका में एक्टर रावत देव व मॉडल मुस्कान सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। लिरिक्स व कंपोज रावत देव का है। निर्देशक नरेंद्र सिंह चौहान, संगीत हरीश मेलन व मयंक पंवार, डीओपी मुकेश जांगिड़, मेकप बिंदु, पोस्ट प्रोडक्शन अमजद खान, एडिटर- कुलवंत प्रजापत और पीआरओ संत कुमार गोस्वामी हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के एक छोटे गांव से निकलकर बॉलीवुड में अभिनेता रावत देव गोस्वामी को सलमान खान अभिनीत फिल्म “बजरंगी भाई जान” से पहचान मिली। रावत देव गोस्वामी ने अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत राजस्थानी, हिंदी एल्बम समेत बॉलीवुड में काम कर कृतिमान स्थापित की है। उनकी राजस्थानी फिल्म डुग डुग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *