Fashion Event Company के द्वारा Navratri theme shoot किया गया, Hotel Magadh में

 Fashion Event Company  के द्वारा Navratri theme  shoot किया गया, Hotel Magadh में

फैशन इवेंट्स कंपनी के द्वारा नवरात्र थीम शूट किया गया, होटल मगध में

पटना,फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी की तरफ से बिहार की राजधानी पटना में पहली बार एक ऐसा शानदार Runway शो होने जा रहा है, जिसका नाम है इंटरनेशनल ब्राइडल शो सूत्रों के मुताबिक कहा जाता है कि ये पटना में अब तक का सबसे सुन्दर और सामाजिक होने वाला है, इस शो में भाग लेने वाली प्रतिभागियों ने एक नवरात्र थीम पर पटना के मगध होटल शूट किया गया,

प्रतिभागियों ( मॉडल ) दीपिका राजपूतज्योति गुप्तारानी रॉयअंतरा मलिकअलीशाअदिति त्रिपाठी मनीषा कुमारी इन मॉडल को रूप देने में पटना की (प्रोफेशनल मेकप आर्टिस्ट नाहिद फातिमा भावना जगनानी कैनात खान आसना सागर ने अपनी मेकअप के हुनर से अच्छा स्वरूप दिया, इसमें बढ़-चढ़कर फोटोग्राफी पार्टनर निरंजन कुमार की मुख्य भूमिका रही, वीडियोग्राफी अंकित कुमार,पी आर्या सर , युसूफ खान, पिंटू गंगू और उनकी टीम में अच्छी भूमिका निभाई,

कंटेस्टेंट एंड मेकअप आर्टिस्ट मैनेजमेंट हेड कोमल कुमारी ने भी अपनी जिम्मेवारी भरपूर निभाई,

कम्पनी के डायरेक्टर दीपक कुमार (दीपु राज) ऑर्गेनाइजर शिवराम पाठक का कहना है कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया जाएगा, इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है, इसके अंतर्गत शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें । तो गर्ल्स या महिलाएं इसके द्वारा जो भी आगे https://fashionevents.co.in/बढ़ना चाहती हैं, वे जल्द ही कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट https://fashionevents.co.in/ पे जाकर अपनी बुकिंग कराएं और इस वंडरफुल शो को करने का मौका पाएं..

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *