Zenith Commerce Academy ने विभूतियों को दिया Dronacharya रत्न सम्मान

 Zenith Commerce Academy ने विभूतियों को दिया Dronacharya रत्न सम्मान

जेनिथ कामर्स एकाडमी ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान

जेनिथ कामर्स एकाडमी ने विभूतियों को दिया द्रोणाचार्य रत्न सम्मान


पटना, 04 सितंबर राजधानी पटना के प्रतिष्ठित जेनिथ कामर्स एकाडमी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सात लोगों को द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किया। द्रोणार्चाय सम्मान से सम्मानित किये गये लोगों में प्रभात कुमार सेलेक्टर बिहार क्रिकेट एसोसियेशन, मौसम शर्मा (योगा गुरू, फिटनेस ट्रेनर), अजीत कुमार सिंह (क्रिकेट कोच), संतोष कुमार (क्रिकेट कोच), प्रवीण कुमार (क्रिकेट कोच) और रजनीश कुमार (संगीतज्ञ) शामिल है। कार्यक्रम की शुरूआत आगंतुक अतिथियों को फूल बुके ,मोमेंटो देकर शुरू की गयी।
कुमार संभव ने अपनी जादुई आवाज़ से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये

इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति,महान शिक्षाविद तथा भारत सरकार के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न की उपाधि से विभूषित डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन 05 सितबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शिक्षक अपने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

समारोह के दौरान पार्श्वगायक कुमार संभव, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, उमेश सिंह
समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *