“जान तेरे नाम 2” का पहला पोस्टर लांच ,रोमांटिक मुड में नज़र आ रही है राजा और ऐश्वर्या की जोड़ी
“जान तेरे नाम 2” का पहला पोस्टर लांच ,रोमांटिक मुड में नज़र आ रही है राजा और ऐश्वर्या की जोड़ी
भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक रमाकांत प्रसाद की नई अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म”जान तेरे नाम 2″का पहला पोस्टर आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लांच कर दिया गया है।लांच होते पोस्टर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया है। फ़िल्म का फ़िल्म के फर्स्ट लुक देख ऐसा ज्ञात हो रहा है दर्शक इसे साफ सुथरी मनोरंजक फ़िल्म होने का दावा कर रहे है।
फ़िल्म के पहले पोस्टर में राजा यादव और उनकी को स्टार अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा रोमांटिक अवतार में दिखाई दे रही है ,बैक ग्राउंड में गाने का भी एक शानदार झलक दिखाई पड़ रही है,जिसमे कई सारी लड़कियां गाने पर अलग अलग अंदाज में थिरकते दिख रही है।
चम्पारण मुबीज के बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता सोनालाल शर्मा है ,जबकि निर्देशक रमाकांत प्रसाद ,लेखक संजय सुहाना,संगीत ओम झा,गीतकार प्यारे लाल यादव,सुमित चंद्रवंशी, यादव राज,नितेश ठाकुर,डिओपी ईमरान अंसारी,एक्शन प्रदीप खड़का,संकलन धरम सोनी,नृत्य संजय कोर्बे,कला सतीश गिरी व प्रचारक सोनू निगम है।
फ़िल्म में राजा यादव एक लवर बॉय के भूमिका में नज़र आयेंगे,अपने प्यार ऐश्वर्या शर्मा को पाने को लेकर कुछ भी करने को तैयार रहे है।बता दे कि आम तैयार पर इस तरह की फिल्में को दर्शक ज्यादा पसंद करते है।बदलते ट्रेड की हिसाब से एक्टर्स और डायरेक्टर्स एक्शन फिल्म बनाने में टर्न ले लिया है।जिसे दर्शक देखते बोर फील कर रहे थे,लेकिन लम्बे समय के बाद एक बार फिर से सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म”जान तेरे नाम 2″का निर्माण किया गया है।जिसकी झलक आप सबो ने इसके फर्स्ट लुक देख कर ही कर दिया होगा।
निर्देशक फ़िल्म को कहते है कि जिस तरह मेरी पहली फ़िल्म”जान तेरे नाम”को दर्शको खूब सराहा था,उसी प्रकार आ रही इस फ़िल्म “जान तेरे नाम 2″को भी सराहेंगे।
बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका में राजा यादव,ऐश्वर्या,रूपा सिंह,संजय पाण्डेय, अशोक गुप्ता,राहुल यादव,खुशी शर्मा,भानु यादव सुलोचना यादव,रागिनी यादव ,प्रेम दुबे व अन्य है।