Recording studio की हुई शुरुआत, निर्धन प्रतिभाशाली कलाकारों को मिलेगा प्लेटफार्म
रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, गरीब प्रतिभाओं को मिलेगा बल
रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, निर्धन प्रतिभाशाली कलाकारों को मिलेगा प्लेटफार्म
रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हुई शुरुआत, सुदूर क्षेत्र के कलाकारों को होगा फायदा
गायघाट/ मुजफ्फरपुर : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भुसरा चौक, कटरा रोड मुजफ्फरपुर में सोमवार को गरीब, प्रतिभावान कलाकारों को निखारने एवं धरातल ओर अपनी पहचान बनाने को लेकर उमा फिल्म्स द्वारा एक ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो की शुरुआत की गई। इस मौके पर पहुँचे गायक सौरभ कुमार, संगीतकार मुकेश नंदन, फ़िल्म पीआरओ कुन्दन कुमार ने बताया कि स्टूडियो खुलने से स्थानीय प्रतिभाओं को भरपूर फायदा होगा। वे अपनी कला को नया मुकाम दे पाएंगे।
वहीं संचालक उमाकांत सिंह ने बताया की स्थानीय कलाकारों में भरपूर प्रतिभा होने के बाबजूद उन्हें कोई प्लेटफार्म नही मिल पा रहा था। एक कलाकार होने के नाते यह बात चुभती थी जिसका प्रतिफल ही है कि आज इस स्टूडियो की शुरुआत हुई है। मुख्य अतिथि कटरा प्रखण्ड प्रमुख रामबाबू सिंह ने कहा की कला, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शार्ट फिल्मो एवं गीत-संगीत के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा अपनी कला को नई उड़ान दे पाएंगे। इस मौके पर सुधांशु कुमार, रामकुमार सिंह, शशिकान्त कुमार, लखेन्द्र साह, रविकांत कुमार, रामलाल इत्यादि लोग मौजूद थे।