SHUBHKISHAN SHUKLA का सावन स्पेशल कजरी गीत ‘Sawan Ke Bahaar’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

 SHUBHKISHAN SHUKLA का सावन स्पेशल कजरी गीत ‘Sawan Ke Bahaar’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

शुभकिशन शुक्ला का सावन स्पेशल कजरी गीत ‘सावन के बहार’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

शुभकिशन शुक्ला का सावन स्पेशल कजरी गीत ‘सावन के बहार’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

KUNDAN KUMAR (FILM PRO)

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सफल गानों में नजर आ चुके शुभकिशन शुक्ला का सावन स्पेशल कजरी गीत ‘सावन के बहार’ रिलीज हो गया है। यह गीत रिलीज के साथ खूब वायरल भी होने लगा है। इस गीत को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह है। सभी कजरी में बाबा भोलेनाथ की स्तुति खूब पसंद कर रहे हैं और इसमें डूब चुके हैं। शुभकिशन शुक्ला का यह गाना हिट हॉट म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ है, जिसके ऑनर राहुल सिंह हैं। शुभकिशन शुक्ला इसके लिए उनका और दर्शकों का आभार भी व्यक्त किया। शुभकिशन शुक्ला ने कहा कि यह एक शानदार गीत है, जिसको लेकर मैं उत्साहित हूं। आप सबों को यह सुनकर बेहद अच्छा लग रहा है, इसके लिए शुक्रिया। आप अपना प्यार और आशीर्वाद यूं ही बनाये रखिये।

आपको बता दें कि शुभकिशन शुक्ला मूलतः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक छोटे से गांव शेषपुर के रहने वाले हैं। उनका बचपन मुंबई में बीता और पढ़ाई भी मुंबई में पूरी हुई। बचपन से ही एक्टर बनने का उनका सपना था। फिल्मों का बहुत शौक था, सो पढ़ाई पूरी होने के बाद वे अपने सपने को पूरा करने के लिए अकेले रास्ते पर निकल गए। उन्हें बचपन से ही संगीत का भी शौक था। स्ट्रगल के दौरान उनकी मुलाकात संगीत गुरु मनोज मौर्या से हुई जिनसे उन्होंने संगीत की शिक्षा ग्रहण की।

वर्ष 2013 में एक भोजपुरी एल्बम में अभिनय करने का मौका मिला। उसके बाद भोजपुरी एल्बम की दुनिया में तू घायल कईलू, मेरे खून की मेहंदी, दिल को चकनाचूर किया, बलम परदेसी, सुरतिया तोर जान मारे गोरी हमार हो, टोना लागे ना काची उमरिया में, लेके हथवा में हथवा जैसे कई हिट गानों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। आपको बता दें कि राहुल सिंह के साथ कजरी गाने के अलावा उनकी कुछ फिल्में और कुछ वेब सीरीज भी है जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इसके लिए शुभकिशन शुक्ला ने लोगों से प्यार और आशीर्वाद मांगा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *