स्टार बिरहा गायिका उजाला यादव ने सैड सांग किंग सिंगर अमित आर यादव के साथ शादी , पूरे रश्मों-रिवाज के साथ लिया सात फेरे
स्टार बिरहा गायिका उजाला यादव ने सैड सांग किंग सिंगर अमित आर यादव के साथ शादी , पूरे रश्मों-रिवाज के साथ लिया सात फेरे
बिरहा विधा को आगे बढ़ा रही बिरहा जगत की लाडली बिरहा गायिका उजाला यादव ने विगत 11 जून 2021 को पूरे रश्मों-रिवाज से सात फेरे लेकर भोजपुरी म्यूज़िक वर्ल्ड में सैड सांग के किंग कहे जाने वाले स्टार सिंगर अमित आर यादव के साथ विवाह कर लिया है। अमित और उजाला परिणय-सूत्र में बंधकर नव-दाम्पत्य जीवन की शुरुआत किये हैं। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में 11 जून को हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। सिंगर अमित आर यादव और उजाला यादव के गुरुजी गीतकार प्यारे लाल यादव कवि जी खास तौर पर इस शादी समारोह में हाजिर हुए और दूल्हा दुल्हन को मुबारकबाद दी। अमित आर यादव और स्टार गायिका उजाला यादव की शादी में स्टार अभिनेता प्रवेश लाल यादव, बिरहा सम्राट विजय लाल यादव, गीतकार आजाद सिंह, सिंगर कविता यादव, लाडो मधेशिया, ओमप्रकाश दीवाना सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की और दोनों को खूब बधाई दी साथ ही इन्हें नये जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। दो बड़े सिंगर्स के जीवन साथी बनने पर उन्हें अब भी ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। अमित और उजाला ने अपने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें दुआओं से नवाजा है।
गौरतलब है कि दोनों सुरीले सिंगर्स अमित आर यादव और उजाला यादव की शादी की कुछ एक्सकलुसिव तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं। जिनमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है। ब्लू रंग के कोट में अमित आर यादव खूबसूरत दूल्हा लग रहे हैं तो लाल रंग के जोड़े में सजी दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि अमित आर यादव का भोजपुरी का सबसे दर्द भरा गीत “खुश रही हा जान” काफी वायरल हुआ है। वेव म्यूज़िक से रिलीज इस गाने को 21 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। अमित आर यादव का एक और जबरदस्त सांग “ई प्यार के जख्म ह, केहू खास के दिहल ह” भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
बता दें कि बिरहा गायिका उजाला यादव ने विगत कई वर्षों में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उनके अनगिनत गाने व बिरहा लोकगीत हिट हुए हैं। उजाला ने बिरहा जगत में अपनी बुलंद गायिकी का परचम लहराया है। वे बिरहा विधा की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।