पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल से की मुलाकात
पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने शक्ति सिंह गोहिल से की मुलाकात
कहा – शक्ति सिंह गोहिल के मार्गदर्शन में पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली में करेंगे मजबूत
दिल्ली 6 जून 2021 : पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेता शक्ति सिंह गोहिल से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली वापसी कराने और उन्हें दिल्ली में आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई। इसके बाद राणा सुजीत सिंह ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल से हमारी मुलाकात औपचारिक थी, जिसमें उन्हें हमारा मार्गदर्शन किया। दिल्ली के मुददों पर गंभीर चर्चा भी हुई।
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात की खास बात यह रही कि दिल्ली से 50 प्रतिशत से ज्यादा पलायित पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली के अंदर लेकर आना है। उन्होंने मुझे यह कार्य सौंपा है और कहा कि दिल्ली में सभी पूर्वांचल के भाई खुश रहने चाहिए। इसके लिए मैं भी कृत संकल्पित हूं और अपने पूर्वांचल के भाइयों से आग्रह करता हूँ कि आप वापस दिल्ली आ जाईये। जो समस्या सरकार नहीं सुन रही उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे। और शक्ति सिंह गोहिल की पूर्वांचली में काफ़ी अछी पैठ मानी जाती है ।
वहीं, उन्होंने सरकार की नाकामी पर भी जबरदस्त हमला बोला और कहा कि जब देश में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन की जरूरत है, तब देश की सरकार ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। उनकी चिंता जनता कभी नहीं रही, जिस वजह से एक महामारी में भी इस सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में व्यस्त हो गई है। लेकिन इस मुश्किल वक़्त में भी कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और हर सम्भव मदद जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल असफल है । इस महामारी से निजात भी कोंग्रेस ही दिलाएगी क्यूँकि जो देश 70 साल से चला रही है उन्ही को देश चलाना भी आता है ना की सिर्फ़ बात करनी आती है सिर्फ़ हर तरह की बात ।पर सचाई आपलोगों के सामने है सिर्फ़ सरकार की ग़लतियों की वजह से हमने 7 साल गँवा दिया है और हमारा देश इससे 50 साल तो कम से कम पीछे चला गया है और ये हमारे लिए सबसे दुःख की बात है।