जरूरतमंदों की सेवा सर्वश्रेष्ठ मानव धर्म -राजीव रंजन
जरूरतमंदों की सेवा सर्वश्रेष्ठ मानव धर्म -राजीव रंजन
पटना 13 मई कंकड़ बाग पटना स्थित साई मंदिर न्यास समिति द्वारा जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट्स वितरण के अवसर पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने अनेक दिहाड़ी मजदूरों ,रिक्शा ठेला चालकों ,फुटपाथ दुकानदारों एवं वृद्ध जनों के बीच पूड़ी सब्जी एवं हलुआ के पैकेट्स वितरित किये .
इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि साईबाबा स्वयं सबको भोजन कराते थे .इसीलिए साई भक्त भंडारा के बगैर बाबा से सम्बंधित कोई भी आयोजन नहीं करते हैं .इसीलिए दान एवं परोपकार से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है .
श्री प्रसाद ने साई मंदिर न्यास समिति के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में इस भंडारा के लिए न्यास समिति को साधुवाद दिया .
इस अवसर पर न्यास समिति के सदस्य श्री राजेश कुमार डब्लू ,सचिव कैप्टेन एस प्रसाद कोषाध्यक्ष श्री नीरज कुमार ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के पटना जिला अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव ,प्रदेश संगठन मंत्री श्रीबलराम भी उपस्थित थे .