पति पत्नी के नोक झोंक पर पवन सिंह ने गाया गाना “सिंगल पलंगिया”

 पति पत्नी के नोक झोंक पर पवन सिंह ने गाया गाना “सिंगल पलंगिया”

पति पत्नी के नोक झोंक पर पवन सिंह ने गाया गाना “सिंगल पलंगिया”

पति पत्नी के नोक झोंक पर पवन सिंह ने गाया गाना “सिंगल पलंगिया”

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार गायक व अभिनेता पवन सिंह के सु मधुर आवाज से सजी एल्बम “सिंगल पलंगिया” रिलीज हो गया है।यह गाना पति पत्नी के झोक पर बनी हुई है जब पति से पत्नी नाराज होती है तो उनसे अकेले ही रात बितानी पड़ती है। यह गाना उन्ही बात को दर्शाती है।यह गाना डीआरएस म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।महज रिलीज होते यह वीडियो सांग सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।करीब एक घंटा में पांच लाख का व्यू तेजी से प्राप्त कर लिया है।इस गाने को संगीत से सजाया है प्रियांशु सिंह,गीत लिखे है रौशन सिंह विश्वास व निर्माता धीरज सिंह व प्रचारक सोनू निगम है।

इस गाने को बनाने के पीछे निर्माता धीरज सिंह ने बताया कि यह गाना हमने कई लोगों के डिमांड पर बनाया है,यह गाना भोजपुरिया दर्शको को बेहद पसंद आ सकती है।वही पवन सिंह कहते कि यह गाना कोरोना काल में घर बैठे लोगों को खूब मनोरजंन करवायेगी।बरहाल पवन सिंह एक ऐसे अभिनेता है जो समय समय किसी न किसी रुप से दर्शको भरपूर एन्जॉय करवाते रहते है।उम्मीद जताई जा रही यह गाना एक रिकॉर्ड साबित करेगी।
गाने का लिंक https://youtu.be/FqUjUYMDleo

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *