Didi Jee Foundataion ने जरूरतमंद बच्चों के बीच मास्क और साबुन का किया वितरण
दीदीजी फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के बीच मास्क और साबुन का किया वितरण
पटना, 16 अप्रैल दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने कुरथौल पंचायत के हरिजन टोली एवं संस्कारशाला के जरूरतमंद बच्चों को कोरोना की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मास्क और साबुन दिया और उन्हें कोरोना जागरूकता एवं वैक्सीनेशन के महत्व को समझाया।
मास्क और साबुन का विताण दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मिथिलेश कुमार सिंह के हाथों किया गया। दीदी जी फाउंडेशन यह प्रयास कर रहा है जिससे जन जागरूकता फैलाया जाए और लोगों की जान को बचाया जा सके। दीदी जी फाउंडेशन के स्वयंसेवक गरीब झुग्गी झोपड़ी के बीच जाकर गरीब, जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने एवं वैक्सीनेशन करवाने के लिए जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना है ,लापरवाही नहीं करना है ,मास्क पहनना ही इसका कारगर इलाज है। साफ सफाई से रहना, घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना, घर वापस आ कर नहाना, साबुन से चार पांच बार हाथ धोना ,सेनीटाइजर का प्रयोग करना जरूरी है।
दीदी जी फाउंडेशन की इस मुहिम में डॉ नम्रता आनंद के साथ दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक श्री मिथिलेश कुमार सिंह समाजसेवी ,चुन्नू सिंह, राजकुमार, रंजीत ठाकुर पिंटू कुमार, राजू कुमार, रीता देवी,सूरज कुमार, अरुण कुमार, मनीषा कुमारी, जाहिदा नसर, नीतू शाही, अंकित कुमार ,सूरज कुमार आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य राजू कुमार एवं रीता देवी के 24 वें शादी के सालगिरह के अवसर पर उनके तरफ से गरीब बच्चों को साबुन और मास्क दिया गया। संस्था के सभी सदस्यों एवं बच्चों की तरफ से उनके विवाहित जीवन को शुभकामनाएं दी गयी।