Short Film Boot Polish रिलीज

 Short Film Boot Polish रिलीज

Short Film Boot Polish रिलीज

शार्ट फिल्म बूट पॉलिश रिलीज

मुंबई, 15 अप्रैल सायक देव मुखर्जी के निर्देशन में बनी शार्ट फिल्म बूट पॉलिश यूटयूब पर रिलीज कर दी गयी है। सायक देव मुखर्जी ने बताया कि फिल्म बूट पॉलिश की कहानी एक योग्य पिता के अपने छोटे बच्चे के प्रति आंतरिक प्रेम के बारे में है। पिता एक मोची है और उसके सपने अपने बेटे के लिए बहुत ऊँचे और महत्वाकांक्षी हैं। वह अपने बच्चे को ज्ञान और नैतिक दोनों के साथ शिक्षित करना चाहते हैं। फिल्म संस्कृति के मूल्यों और एक महत्वाकांक्षी बच्चे की ईमानदारी के साथ विनम्र व्यवहार करती है।

कोविड 19 महामारी के इस दौर में, स्वर साम्राज्य स्टूडियोज एंड स्वर क्रियेशन प्रोडक्शन की टीम ने माइटी हिडेन टैलेंटस के साथ मिलकर एक पिता और बेटे के प्यार पर आधारित एक खूबसूरत कहानी के माध्यम से शिक्षा के मूल्य पर फिल्म बूट पॉलिश बनायी है। फिल्म की शूटिंग बिहार में की गयी है। फिल्म बूट पॉलिश में अयान मुखर्जी, प्रियांशु मंडिलवार, अनुराग शर्मा, निशु राज, रवि मिश्रा, उमेश सिंह, नूपुर चक्रवर्ती, सत्यजीत, संजना, मुकेश कुमार, सृष्टि सिंह, अद्विका सिंह की अहम भूमिका है। फिल्म का सह निर्देशन रितेश राजवीर ने किया है, जबकि बैकग्राउंड म्यूजिक भास्कर रॉय,कहानी-गीत एन.के.राज ने तैयार किया है। फिल्म का
संगीत निदेशन ,पटकथा लेखन और निर्देशन सयाक देव मुखर्जी ने किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *