देशी लभ स्टोरी पर आधारित है फ़िल्म “PIYA MILAN CHAURAHA” का ट्रेलर

 देशी लभ स्टोरी पर आधारित है फ़िल्म “PIYA MILAN CHAURAHA” का ट्रेलर

देशी लभ स्टोरी पर आधारित है फ़िल्म “पिया मिलन चौराहा” का ट्रेलर

देशी लभ स्टोरी पर आधारित है फ़िल्म “पिया मिलन चौराहा” का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री मनीषा यादव के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म”पिया मिलन चौराहा”का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज के साथ ही ट्रेलर देखने वाले दर्शको की संख्या काफी देखा जा रहा है।ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की हसीन वादियों में प्रदीप पांडेय चिंटू और मनीषा यादव का रोमांस करते हुए दिखया गया है।वही अवधेश मिश्रा ,देव सिंह अमित शुक्ला का जबरदस्त रोल प्ले करते नज़र आ रहे है। 1970 की दशक के सच्ची घटनाओं पर बनी फ़िल्म पूरी तरह पुरानी देशी लव को पर्दे पर फिल्माया गया है।

 

लेखक से निर्देशक बने लाल जी यादव के बतौर निर्माता व निर्देशन की पहली पहली फ़िल्म है यह।शुद्ध देशी लव स्टोरी पर आधारित फिल्म गढ़ी माई मुबीज के बैनर तले बनी है।फ़िल्म के ट्रेलर दर्शको को खूब पसंद आ रही है।वही चिंटू कहते है कि फ़िल्म में मेरा कैरेक्टर काफी डिफरेंट है।इस रोल को निभना मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहा है।फ़िल्म स्पेसलिस्ट के मुताबिक फ़िल्म की सभी थिंग बेहद इंट्रेस्टिंग प्लाट रखती है।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिंटू,मनीषा यादव,देव सिंह,अमित शुक्ला, अवधेश मिश्रा व अन्य है।संगीतकार साजन मिश्रा,मुन्ना दुबे ,गीतकार उमालाल यादव,डीओपी विजय आर पांडेय,उत्तम आर्यन,कला नाजिर शेख़,डांस कानू मुखर्जी ,कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे,मार्केटिंग हेड विजय यादव व प्रचारक सोनू निगम है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *