Miss Supermodel Globe2021 और Miss Belle Fille India 2021 का Audition संपन्न

 Miss Supermodel Globe2021 और Miss Belle Fille India 2021 का Audition  संपन्न

मिस सूपरमॉडल ग्लोब इंडिया 2021 और मिस बेल्ले फ़िल्ले इंडिया 2021 का आडिशन संपन्न

मिस सूपरमॉडल ग्लोब इंडिया 2021 और मिस बेल्ले फ़िल्ले इंडिया 2021 का आडिशन संपन्न

पटना, आरोही ग्रूमिंग स्कूल द्वारा पटना के होटेल ऑरेंज इन में पैजंट शो मिस सूपरमॉडल ग्लोब इंडिया 2021 और मिस बेल्ले फ़िल्ले इंडिया 2021 का पहला आडिशन संपन्न हो गया। मिस सूपरमॉडल ग्लोब इंडिया 2021 और मिस बेल्ले फ़िल्ले इंडिया 2021के आडिशन में अभिनेता अभिनव कुमार पवन, स्टेट डायरेक्टर और मिस सूपर मॉडल इंटर्नैशनल 2020 विनर आरोही श्रीवास्तव और शो के कंट्री डाइरेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा मौजूद थे।

इस पैजंट शो करने का मुख्य उद्देस्य फ़ैशन जगत को इंटरनेशनल प्लाट्फ़ोर्म पर बढ़ावा देना और साथ ही नए मॉडलस को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर ख़ुद की खूबियों को दिखाना एवं प्रेरित करना है। शो को तनाश मीडिया एंड मार्केटिंग सोलुयशन के अविनाश रंजन के द्वारा मैनेज किया गया। शो को सफल बनाने के लिए न्यू्ट्रिशन पार्टनर पूर्णा गमिज, एन के फ़ोटोग्राफ़ी (निरंजन कुमार) और फोटोग्राफर अभिषेक वर्मा ने भी अपना अहम योगदान दिया हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *