मधुबनी नरसंहार के पीड़ितों से मिलेंगे पवन सिंह, कहा – दोषियों को मिले कड़ी सजा
मधुबनी नरसंहार के पीड़ितों से मिलेंगे पवन सिंह, कहा – दोषियों को मिले कड़ी सजा
बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन पांच लोगों की हत्या मामले भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने कहा कि इस घटना ने मुझे दुखी कर दिया है। इसको लेकर पिछले 3 – 4 दिनों से मन बेहद दुखी है। मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ। पवन ने इस दौरान ये भी कहा कि वे जल्द ही मधुबनी जाएंगे।
पवन सिंह ने मधुबनी की घटना पर खेद जताते हुए आज एक वीडियो जारी किया और बिहार सरकार से अपील की कि वे इस मामले कड़ी कार्रवाई करें। पवन ने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि इस तरह की घटना दूसरे परिवार के साथ न दुहरायी जाय। इसके अलावा मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं निःशब्द हूं। मैं इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं और जल्द ही उनसे मिलने भी जाऊंगा।
आपको बता दें कि पवन सिंह को जबसे इस घटना की जानकारी हुई, तब से वे व्यथित थे। जिसके बाद उन्होंने ये वीडियो सन्देश जारी कर अपनी पीड़ा को बयान किया। पवन सिंह ने इस तरह की घटनाओं को मानवता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी करार दिया और बिहार सरकार से दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग की।