मनोज आर पांडेय और जसवंत कुमार की फ़िल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग शुरू

 मनोज आर पांडेय और जसवंत कुमार की फ़िल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग शुरू

मनोज आर पांडेय और जसवंत कुमार की फ़िल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग शुरू

मनोज आर पांडेय और जसवंत कुमार की फ़िल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग शुरू

श्री जे सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग जोर शोर से मुंबई में चल रही है। यह फ़िल्म एक बेहद ही सामाजिक और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, जिसकी शूटिंग बीते ही दिनों यूपी में समाप्त हुई है। फ़िल्म के निर्माता जसवंत कुमार, सह निर्माता संगीता प्रजापति और निर्देशक आर के शुक्ला हैं।

इस फ़िल्म का इन दिनों एक फोटो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जसवंत कुमार और मनोज आर पांडेय एक दूसरे के साथ उलझे हुए हैं। इस तस्वीर का बैक ग्राउंड फ़िल्म की क्लाइमेक्स की ओर इशारा करता है। फ़िल्म बेहद अच्छी है इसका दावा जसवंत कुमार पहले ही कर चुके हैं। वे कहते हैं कि फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम निपटने के बाद हम जल्द ही फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च और फ़िल्म रिलीज की तैयारी में लग जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘जनता दरबार’ फूल कमर्सिअल फ़िल्म है और दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फ़िल्म के गीत – संगीत भी बेहतरीन हैं। इसमें संगीत साहिल खान का है और गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती व शेखर मधुर हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी विजय आर पांडेय हैं। एक्शन सुयोग सलिल का है। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता सरिता गोविंद व कुमार प्रजापति हैं।

फ़िल्म में मनोज आर पांडेय, चंद्रमुखी (मासूम), सृष्टि उत्तराखंडी, संग्राम सिंह पटेल, बबली नायक, बृजेश त्रिपाठी, रिंकी शुक्ला, जय सिंह, लोटा तिवारी, प्रियंका चौधरी, संजना सिल्के, जीतू शुक्ला, सत्या पाण्डे, विजय वर्मा, इमरान पिंडारी, भोला पाण्डे, समीर खान, पप्पू पाल, अनिता उपाध्याय, महेंद्र दुबे, गोविंद कुमार, राम चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, जसवंत कुमार मुख्य भूमिका में हैं। प्रोडक्शन शिवराज प्रजापति, रोहित राज गुप्ता और इरफान पिंडारी का है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *