Hero Electric Bikes की Agency Aanya Enterprises का हुआ शुभारंभ

 Hero Electric Bikes की Agency Aanya Enterprises का हुआ शुभारंभ

हीरो इलेक्ट्रिक बाइकस की एजेंसी आन्या इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

हीरो इलेक्ट्रिक बाइकस की एजेंसी आन्या इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

पटना।बढ़ते प्रदूषण के खतरे तथा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच हीरो इलेक्ट्रिक बाइक्स के राजधानी पटना के दीघा आशियाना रोड नियर बधाई मैरिज हॉल राजीव नगर थाना के पास डीलर एंड डिस्ट्रीब्यूटर आन्या इंटरप्राइजेज का शुभारंभ हुआ। सरस्वती पूजा के दिन आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दानापुर से राजद विधायक रितलाल यादव शामिल हुए‌। उन्होंने पहले ग्राहक को स्कूटी की चाबी सौंप कर संस्थान का शुभारंभ किया।

 

आयोजित समारोह में संस्थान के नीरज कुमार सिंह दया मिश्रा कुंदन कुमार सिंह विवेक कुमार मिश्रा एवं वंदना मिश्रा समेत हीरो इलेक्ट्रिक बाइक्स के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे आयोजित उद्घाटन समारोह में संस्थान के नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखकर हीरो ने इलेक्ट्रिक बाइक ई रिक्शा व स्कूटी को बाजार में उतारा है जो काफी आरामदायक व साथ ही साथ लोगों के बजट के अनुसार है आन्या इंटरप्राइजेज के दया मिश्रा ने बताया कि प्रदूषण का खतरा भी इलेक्ट्रिक बाइक से नहीं है साथ ही साथ खर्च भी काफी कम है उनके ऐजेंसी में ई-रिक्शा इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है। यहां ग्राहकों के लिए फाइनेंस की भी व्यवस्था है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *