Sandeep Choudhary की Dabangg Lootere की शूटिंग शुरू Lakhimpur Kheri में
संदीप चौधरी की दबंग लुटेरे की शूटिंग शुरू लखीमपुर खीरी में
रामचन्द्र & उस्मानी फिल्म्स एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म दबंग लुटेरे की शूटिंग इन दिनों लखीमपुर खीरी में जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म की निर्मात्री शशी व निर्माता अराफ़ात अली हैं। फ़िल्म के लेखक निर्देशक शाद अहमद शाद हैं।
संगीतकार राज महंता ने गीतकार आदित्य राज आसिफ, मुन्ना तिवारी, देवानन्द बच्चन के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। फिल्म में छायांकन राधेश्याम, नृत्य सोनू राज, मारधाड़ अनिल गौतम का है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार संदीप चौधरी, प्रियंका, संदीप राही, आँचल, प्रेम दूबे, अली खान, उमर खान, अराफ़ात अली, प्रतिमा राज, अनिल गौतम आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म दबंग लुटेरे की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नवोदित हीरो संदीप चौधरी डेब्यू कर रहे हैं। उनका किरदार और लुक काफी अलग और अट्रैक्टिव है। जोकि दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। उनकी नायिका प्रियंका हैं। उनकी जोड़ी और केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। यह फ़िल्म फुल इंटरटेनिंग है।