अगले महीने से शुरू होगी Vishal Singh की फ़िल्म”मंगलम”

 अगले महीने से शुरू होगी Vishal Singh  की फ़िल्म”मंगलम”

अगले महीने से शुरू होगी Vishal Singh की फ़िल्म”मंगलम”

अगले महीने से शुरू होगी विशाल सिंह की फ़िल्म”मंगलम”

भोजपुरी पर्दे पर अपने खतरनाक एक्शन स्टंट और शानदार अभिनय को लेकर करोड़ो दिलो पर राज करने वाला एक्शन स्टार विशाल सिंह के जन्मदिन पर नई फिल्म”मंगलम”का घोषणा औपचारिक रूप से कर दी गई है।वेबउड फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा फ़िल्म के निर्माता गोविंद मोहन और निर्देशक राजेश कुमार गोरखा है।जबकि सह निर्माता रामविलास कुशवाहा ,लेखक त्रिलोकी ग़ाज़ीपुरी,संगीत अनुज तिवारी,प्रोडक्शन मैंनेजर शेखर यादव व प्रचारक सोनू निगम है।

फ़िल्म के निर्देशक राजेश कुमार गोरखा के अनुसार फ़िल्म के कहानी पर काम चल रहा है ,जो अभी सेक्रेट है यह दर्शको के लिए सरप्राइज रहेगा। हालांकि भोजपुरी के लिए बेहद ही रोचक और देखने लायक फ़िल्म होगी,जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना खूब पसंद करेंगे।फिलहाल फ़िल्म के तमाम पहलुओं पर काम जारी है ,साथ ही साथ फ़िल्म के अन्य कलाकार व टेक्नीशियनों का भी सेलेक्शन किया जा रहा है।फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने से कानपुर के रमणीय जगहों पर की जायेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *