Pradeep Pandey ‘Chintu ‘ और Kajal Raghwani का “Ishq”
प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी का “इश्क़”
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों नवाबो की शहर लखनऊ में भोजपुरी जगत खूबसूरत अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ “इश्क़” फरमा रहे है। दरसल “इश्क़”इनकी आने वाली फिल्म का नाम है।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पांडेय है। फ़िल्म को लेकर चिंटू कहते है कि यह हमारे लिए बड़ी ही चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि मैं कंटीन्यू अपनी दो फिल्मो की शूटिंग कर रहा हूँ दोनों ही फ़िल्म मेरे होम प्रोडक्शन की फ़िल्म है।अगर फ़िल्म इश्क़ का बात करूँ तो इश्क का टाईटल से ही पता चल रहा है कि फ़िल्म पूरी तरह रोमांटिक व मसालेदार फ़िल्म बन रही है, जिसमें एक बढ़कर एक दृश्य व गाने फ़िल्माये जा रहे है जो किसी बॉलीवुड स्टाईल से कम नही है ।
फ़िल्म की कहानी आज के समय मे हो रहे प्यार को लोग किस नज़र से देखते है।उसी पर आधारित है ,इस फ़िल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं कि यह फ़िल्म मेरे लाइफ लाइन को टैग करती है क्योंकि मैं अपने फिल्मी कैरियर में तरह तरह के रोल अदा किया।लेकिन इश्क़ में जो मेरा भूमिका एकदम दमदार है।निर्देशक राजकुमार आर पांडेय कहते कि यह फ़िल्म पूरी तरह से रोमांटिक कंसेप्ट की फ़िल्म है ,जो हर वर्ग की दर्शको को पसंद आ सकती है।इसकी शूटिंग यहाँ के मनोरम जगहों पर की जा रही है।