Khesari Lal Yadav, और Sanjay Bhusan को मिला DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS 2020

 Khesari Lal Yadav,  और Sanjay Bhusan को मिला DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS 2020

Khesari Lal Yadav और Sanjay Bhusan को मिला DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS 2020

खेसारीलाल यादव और संजय भूषण को मिला दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020

भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को आज मुंबई में आयोजित दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020 (DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS 2020) में दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी फिल्‍मों में उनके योगदान के लिए दिया गया। उनके साथ पीआरओ संजय भूषण पटियाला को भी यह अवार्ड दिया गया। शान टी फोस्‍टर कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स – DPIAF के लिए यह लगातार दूसरा सफल वर्ष रहा। इसमें भारतीय फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री के कलाकारों को सम्‍मानित किया गया।

इससे पहले दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स (DPIAF) – 2020 का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया था, जबकि इसके पोस्टर MNS चीफ मिस्टर राज ठाकरे द्वारा लॉन्च किया गया। अवार्ड पाने के बाद खेसारीलाल यादव ने अवार्ड शो के आयोजक कल्‍याण जी जाना का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि उनके द्वारा जारी यह अवार्ड शो सही मायनों में कलाकारों के लिए सम्‍मानजनक है। मैं यह अवार्ड पाकर उत्‍साहित और खुश हूं। ये अवार्ड ऐसा है कि इसका मिलना ही हमें गौरवान्वित महसूस कराता है। यह अवार्ड मिलना बड़ी बात है। कलाकारों के लिए यह मायने रखता है।

आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सुपर स्‍टार हैं। बात अगर बड़े पर्दे की हो या फिर स्‍टेज शोज की, हर जगह उनकी डिमांड खूब रहती है। बीते साल कोविड की वज‍ह से उनकी कम फिल्‍में पर्दे पर देखने को मिली, लेकिन उन्‍होंने अपने गानों से अपने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया तो कोविड को लेकर अपने स्‍तर से लोगों को जागरूक भी किया। वहीं, पीआरओ संजय भूषण पटियाला को अवार्ड उनके उत्तम कार्यों के लिए दिया गया। वे भोजपुरी ही नहीं, मराठी, पंजाबी से लेकर बॉलीवुड की फिल्‍मों का भी सफल पीआर करते रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *