शिक्षा की जागरुकता जरुरी- बबन यादव
शिक्षा की जागरुकता जरुरी- बबन यादव
पटना, आज 01 जनवरी को 1 बजे दिन में माँ सोमरिया फाउंडेसन के संस्थापक -सह-निदेशक की ओर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन यादव ने बच्चों के बीच कॉपी ,कलम, पेंसिल ,रबर,कटर मास्क,टॉफी बाटने का काम किया और बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।
आज साल के पहला दिन होने के नाते अपने क्षेत्र में नया साल का गिफ्ट देने का काम बबन यादव ने कदम कुआ पार्क रोड के करीब दो सौ बच्चों के बीच मे देने का काम कि। माँ सोमरिया फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी विश्वमोहन चौधरी “सन्त” के अलावे आकाश कुमार, राहुल,मनिमोहन,रोहत,कुश्मेष,चुन्नू, आदि इस अवसर पर उपस्थित होकर सभी लोगो को नया साल के साथ मनोरंजन किया और बधाई दिया।