रिलीज हुआ Priya Mallick का मैथिली गीत 

 रिलीज हुआ Priya Mallick का मैथिली गीत 

रिलीज हुआ प्रिया मल्लिक का मैथिली गीत 

रिलीज हुआ प्रिया मल्लिक का मैथिली गीत 

अरजि-अरजि भोला केकरा के देई छी; घर में त कुछु न देखई हे’ लोकप्रिय मैथिली लोकगीत देश दुनिया के महत्वपूर्ण म्यूजिक प्लेटफार्म से रिलीज हुआ। व्यापक स्तर पर बिहारी संगीत के प्रमोशन के लिए प्रिया मल्लिक लगातार बिहारी संगीत को नए अंदाज में प्रस्तुत कर रही है। देवों के देव महादेव से माता पार्वती एक अर्धांगिनी के रूप में नोक – झोंक करती नजर आती है इस गीत में। प्रेम से भरा यह मीठा गीत प्रिया के स्वर में और लोकप्रिय संगीत निर्देशक एल०के० लक्ष्मीकांत के संगीत से सजा है।

अथ भक्ति के बैनर तले इसका निर्माण किया है बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता अपूर्वा बजाज ने।अथ इंटरटेनमेंट के निर्देशक पंकज नारायण तथा अथ भक्ति द्वारा प्रस्तुत भोले बाबा का नचारी सावन म्यूजिक, स्पॉटिफाई, रागा,विन्क म्यूजिक, आई ट्यून्स, गाना डॉट कॉम, हंगामा,एमाजान प्राइम म्यूजिक सहित सभी म्यूजिक प्लेटफार्म पर दुनिया भर में स्ट्रीम किया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेजी से पॉपुलर हो रही प्रिया फिल्म वेब सीरीज एवं सिंगल एल्बम के माध्यम से संगीत की दुनिया में एक अलग स्थान बना रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *