सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर समाजसेवी धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांगी इजाजत
सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर समाजसेवी धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांगी इजाजत
कहा – मिलने का वक़्त नहीं मिला तो करेंगे साईकिल मार्च
धीरज इन्हीं मांगों को लेकर पहले भी कर चुके हैं पदयात्रा
बंदरा/ मुजफ्फरपुर, 30 नवंबर : जनहित मांगों एवं सरकारी योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की जाँच के लिए समाजसेवी धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर मिलने के लिए इजाजत मांगी है। इस बाबत उन्होंने कहा कि मेरे गाँव रामपुर दयाल प्रखंड बंदरा, जिला- मुजफ्फरपुर में सरकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ करीब ढाई वर्षों से प्रखंड कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक आवेदन देकर जाँच की माँग की मगर कोई सुनवाई नही हुई।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर पिछले वर्ष 15 अगस्त 2019 को अपने गाँव से पदयात्रा कर श्रीमान् को अवगत कराया चाहा, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद हमें आपसे मिलने नहीं दिया गया। अब अगर हमें मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी गयी, तो हम साईकिल यात्रा को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड और कोरोना महामारी को देखते हुए हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं। अगर दिनांक 12 दिसम्बर 2020 तक हमें मिलने कि अनुमति नहीं मिलती है, तो हमें मजबूरन 14 दिसम्बर 2020 को अपने गाँव से साईकिल यात्रा करने को मुख्यमंत्री आवास/ कार्यालय तक विवश होना पड़ेगा।