गंगास्नान के मौके पे मुज़फ़्फ़रपुर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कोरोना पर आस्था रही भारी।
गंगास्नान के मौके पे मुज़फ़्फ़रपुर में भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कोरोना पर आस्था रही भारी।
देश भर में जहां हिन्दू धर्म के ही आस्था से जुड़ी हुई पर्व कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर गंगा स्नान का रिवाज है तो वही कोरोना के नियम पर आस्था रही भारी।जिला के गंडक नदी के साथ बूढ़ी गंडक नदी में उमड़ी है श्रद्धालुओं की अपार भीड़ हर हर गंगे से गूंज उठा विभिन्न घाट।
यह बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही कई घाट गंडक नदी के रेवा घाट के साथ बूढ़ी गंडक नदी के तट के आश्रम घाट व अखडाघाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।सरकार एवं जिला प्रशासन के कोरोना निर्देश के आलोक में अब अन्य वर्षो की अपेक्षा काफी कम श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को आए थे किन्तु यहां भी तमाम नियम के बाद भी आस्था रही भारी।