Thoughts In Ink संस्था के संवाद कार्यक्रम में Bhojpuri के मशहूर Geetkar Dr. Sagar ने शिरकत की
थॉट्स एन इंक संस्था के संवाद कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर गीतकार डॉ सागर ने शिरकत की
पटना, 22 नवंबर थॉट्स एन इंक संस्था ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भोजपुरी के मशहूर गीतकार डॉ सागर ने शिरकत की।
थॉट्स एन इंक संस्था द्वारा संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी और भोजपुरी के मशहूर गीतकार डॉ सागर ने शिरकत की। डॉ. सागर ने फिल्मी दुनियां के लिए कई मशहूर गीत लिखे हैं जिनमें “बंबई में का बा” भी शामिल है।साहित्य ,समाज और जीवन दर्शन पर आधारित इस परिचर्चा के सूत्रधार मशहूर युवा कलाकार श्री अनुराग कीर्ति रहे। डॉक्टर सागर से प्रेरणा लेने इस कार्यक्रम में हजारों साहित्य प्रेमियों ने सोशल मीडिया के तहत अपने आप को जोड़ा।
थॉट्स एन इंक के संस्थापक श्री अभिषेक शंकर ने कहा कि साप्ताहिक चल रहे इस संवाद श्रृंखला का इंतजार प्रदेश और देश के युवा रचनाकारों को रहता है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक असर पड़ता है ।गौरतलब है कि थॉट्स एन इंक एक गैर सरकारी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था है जो युवा पीढ़ी को साहित्य सृजन एवं प्रकाशन में मदद कर रही है।