Thoughts In Ink संस्था के संवाद कार्यक्रम में पत्रकार Sanjeev Paliwal ने की शिरकत
थॉट्स एन इंक संस्था के संवाद कार्यक्रम में पत्रकार संजीव पालीवाल ने की शिरकत
पटना, 01 नवंबर थॉट्स एन इंक संस्था ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बतौर अतिथि मौजूद देश के प्रसिद्ध पत्रकार श्री संजीव पालीवाल ने शिरकत की। संजीव पालीवाल वर्तमान में आज तक मीडिया ग्रुप में बतौर सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर कार्यरत हैं। हाल ही में उनकी पुस्तक नैना प्रकाशित हुई है जो एक ऐसी महिला पत्रकार की कहानी है, जिसकी असामान्य परिस्थितियों में हत्या हो जाती है।पत्रकारिता और साहित्य पर आयोजित इस परिचर्चा की सूत्रधार युवा कवियत्री और लेखिका श्रीमती संपन्नता वरुण रही रही।
फेसबुक लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम में हजारों साहित्यप्रेमियों ने शिरकत की गौरतलब है कि थॉट्स एन इंक एक सामाजिक साहित्यिक संस्था है, जिसके माध्यम से प्रदेश और देश के हजारों रचनाकारों को नए अवसर प्रदान किए जाते हैं। थॉट्स एन इंक के संस्थापक श्री अभिषेक शंकर ने कहा कि हमारी संस्था सहित्योत्थान के लिए सतत प्रयासरत है ।