निर्दलीय उम्‍मीदवार Kishore Kumar ने किया Bariyahi Bazar में अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

 निर्दलीय उम्‍मीदवार Kishore Kumar ने किया Bariyahi Bazar में अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

निर्दलीय उम्‍मीदवार किशोर कुमार ने किया बरियाही बाजार में अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

निर्दलीय उम्‍मीदवार किशोर कुमार ने किया बरियाही बाजार में अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन

सहरसा, 30 अक्‍टूबर 2020 : सहरसा विधानसभा अतंर्गत कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार में आज निर्दलीय उम्‍मीदवार किशोर कुमार ने आज अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्‍होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की, जिसकी अध्‍यक्षता पूर्व मुखिया संजय गुप्‍ता ने की और बैठक का संचलान धनंजय मिश्र उर्फ लालू जी ने किया। बैठक के दौरान किशोर कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहरसा विधान सभा में इस बार लड़ाई न्‍याय और अन्‍याय के बीच है, जिसे जनता खुद लड़ रही है।

किशोर कुमार ने कहा कि सहरसा विधान सभा में एक ओर ऐसे व्‍यक्ति चुनाव मैदान में हैं, जिसे सहरसा के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्‍हें सिर्फ बाहुबल और धनबल पर विश्‍वास है। दूसरी ओर एक ऐसा व्‍यक्ति चुनाव मैदान में है, जिसने अपनी जिंदगी सहरसा के विकास के लिए समर्पित कर दिया है। कोसी सहरसा के विकास के लिए सतत संघर्ष किया है। उन्‍होंने कहा कि सहरसा की लड़ाई आर – पार की है। जनता को तय करना है कि वे राजनीति में किसे मौका देंगे, उसे जिसके लिए सामाजिक कार्य महत्‍वपूर्ण है या उसे जो धनबल और बाहुबल वाले हैं।

किशोर कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सहरसा की जनता ने मन तैयार कर लिया है। जनता उन सभी उम्‍मीदवार से छुटकारा पाना चाहते हैं, जो धनबल और बाहुबल के बदौलत चुनाव मैदान में है। सहरसा की जनता ने हमें अच्‍छे विकल्‍प के रूप में स्‍वीकारा है। जनता के आदेश से चुनाव मैदान में हूं। चुनाव भी जनता ही लड़ रही है। तय मानिये परिणाम बेहतर होने वाला है, इसलिए आपसे आग्रह है कि आप पूरी मुस्‍तैदी से जनता के बीच अपने कार्यों में लग जायें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *