Didi Jee Foundataion ने कोरोना योद्धाओं को को किया सम्मानित

दीदी जी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को को किया सम्मानित
दीदी जी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को को किया सम्मानित
पटना 27 अक्टूबर 2020 दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार की संस्था पिका ,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद ने 11 कोरोना योद्धाओ को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।
कोरोना योद्धा सम्मान 2020 का आयोजन डॉ नम्रता आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 करो ना कॉल में जान की परवाह किए बिना मानवता को जागृत रखते हुए गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों स्लम में रहने वाले लोगों दिव्यांगों ट्रांसजेंडर लोगों के बीच निशुल्क मास्क सैनिटाइजर साबुन और राशन का वितरण कर रहे कोरोनावायरस सम्मानित किया गया योद्धाओं के आत्मबल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित कोरोनावायरस सहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में इंडियन पब्लिक स्कूल के एम के विद्यार्थी जनता दल यूनाइटेड कलम जीबी प्रकोष्ठ के अनुराग समरूप उपस्थित थे। साथ ही मनोज कुमार झा ,इंडियन हाई स्कूल भवर पोखर एवं डायरेक्टर मोदी केयर ने भी कोरोना योद्धाओ के मनोबल को बढ़ाया।
इस सम्मान कार्यक्रम में 11 कोरोनावायरस को प्रशस्ति पत्र शॉल और प्रतीक चिन्ह मेडल देकर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में नीरज कुमार नेहा प्रवीण नीतू शाही चंदू प्रिंस कोमल सोनी एडवोकेट मंजूषा गौतम सिद्धार्थ वर्मा, रेहाना प्रवीण , निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, कुंदन कुमार मल्लिक, आदि को सम्मानित किया गया।डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन की पूरी टीम लगातार पटना के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर बाढ़ पीड़ित एवं कोरोनावायरस लॉकडाउन में डरे समय गरीब असहाय लोगों के बीच पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ एक कर्म योगी बनकर कार्य करती आ रही है उन्होंने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन हमेशा सकारात्मक कार्य करती है जिससे मानवता की सेवा हो उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दीदी जी फाउंडेशन बहुत जल्द एक वृद्ध आश्रम खोलने के लिए प्रयासरत है जिसमें दुखी बेसहारा वृद्धों को उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश दीदी जी फाउंडेशन की एक अनोखी पहल होगी हमेशा समाज के हित में कार्य करने के लिए आगे आ रहा है आगे भी ऐसा ही होगा।। दीदी जी फाउंडेशन के कार्यों को सफल बनाने में जैनब अंजुम, राजू कुमार, प्रियंका कुमारी, अजय पंडित, जाहिदा नसर, मनीषा कुमारी, नीतू शाही, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, चंदू प्रिंस, निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, अंकित कुमार, सूरज कुमार, कोमल सोनी, कुंदन कुमार मलिक, निखिल नटराज, मनोज कुमार मिश्रा, राजकुमार, श्वेता सिंह, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।