Rahul Singh – Zoya Khan  स्टारर Romantic Bhojpuri film ‘आंचल’ की शूटिंग शुरू Jamshedpur मे  *

 Rahul Singh – Zoya Khan  स्टारर Romantic Bhojpuri film ‘आंचल’ की शूटिंग शुरू Jamshedpur मे  *

Rahul Singh – Zoya Khan  स्टारर Romantic Bhojpuri film ‘आंचल’ की शूटिंग शुरू Jamshedpur मे  *

राहुल सिंह – जोया खान  स्टारर रोमांटिक भोजपुरी फिल्‍म ‘आंचल’ की शूटिंग शुरू जमशेदपुर मे  *
———————————————————————

अभिनेता राहुल सिंह और अभिनेत्री प्रीति शुक्ला स्टारर गद्दी फिल्म प्रोडक्शन प्रस्‍तुत रोमांटिक भोजपुरी फिल्‍म ‘आंचल’ की शूटिंग आज से शुरू हो गयी जमशेदपुर मे । फ़िल्म को लेकर दोनों कलाकारों के साथ पूरी कास्ट उत्साहित है। फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर के खूबसूरत लोकेशन में हो रही है। ‘आंचल’ के निर्देशक हसन गद्दी पहले ही इस फ़िल्म के शानदार होने का दावा कर चुके हैं।
आपको बता दें कि फ़िल्म आंचल का निर्माण भी निर्देशक हसन गद्दी ही कर रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया है उनकी फिल्‍म ‘आंचल’ पारिवारिक मूल्‍यों को ध्‍यान में रखकर बना जा रही है। हमने फ़िल्म की पटकथा पर खूब काम किया है। वहीं, अभिनेता राहुल सिंह ने कहा कि ये उनके लिए बेहद अहम फ़िल्म है, जिसके लिए वे अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। तो अभिनेत्री प्रीति शुक्ला ने भी फ़िल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।
फिल्‍म ‘आंचल’ की कहानी ओम यादव ने लिखी है। फिल्‍म में सभी गाने कर्णप्रिय होंगे। इस फिल्‍म के गाने के गीतकार पवन मिश्रा और संगीतकार  रामप्रवेश ठाकुर हैं। फिल्‍म ‘आंचल’ की मुख्‍य भूमिका में राहुल सिंह,जोया खान , प्रीति शुक्ला, आतिश भारद्वाज, संजू सोलंकी वीरू शर्मा बीरबल,अयाज खान, सीपी भट्ट, राज प्रेमी, साहिल शेख और श्रद्धा नवल हैं। प्रोडक्‍शन मैनेजर शाहिद आलम जांबाज गद्दी और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कैमरामैन नागेंद्र राव, डांस मास्‍टर फिरोज खान और एक्‍शन श्रवण कुमार का है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *