Navaratri में Priya Mallick के Durga Kavach की धूम
नवरात्रि में प्रिया मल्लिक के दुर्गा कवच की धूम
इस नवरात्रि प्रिया मलिक की आवाज में दुर्गा कवच रिलीज हुआ संस्कृत के इन मंत्रों को संगीत बध किया है एल के लक्ष्मीकांत ने पंकज नारायण अपूर्वा बजाज एवं भक्ति द्वारा प्रस्तुत श्री दुर्गा कवच डिजिटल प्लेफॉर्म एवं यूट्यूब चैनल पर बहुत कम समय में तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार यात्रा पर आई बॉलीवुड सिंगर प्रिया ने बताया की बिहार की बेटी हूं इसीलिए बिहार के संगीत को संपूर्ण विश्व में प्रचारित करना मेरा लक्ष्य है। इससे पहले प्रिया द्वारा गाए भोजपुरी एवं मैथिली गीतों को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया गया है बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के ऊपर गाया गया प्रिया का गाना जिसमें ‘फ्यूचर दिखे तो उसे वोट दो’ भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है बिहार की संस्कृति एवं संगीत का योजनाबद्ध तरीके से इंडस्ट्री में प्रस्तुत करने के लिए प्रिया निरंतर प्रयास कर रही है।
आने वाले दिनों में प्रिया द्वारा गाया गाना ‘अर्जी अर्जी भोला केकरा’ रिलीज होने वाला है। सोशल मीडिया पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के लिए प्रिया लगातार बिहार की अच्छी तस्वीरें पोस्ट कर रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म से तथा रोड शो के माध्यम से भी जनता को जागरूक कर रही हैं।प्रिया किसी भी दल या निर्दलीय क्या लेकिन अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील कर रही हैं। जनता द्वारा भी प्रिया का भव्य स्वागत किया जा रहा।