Late इं. Abhay Kumar Yadav की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी
स्व. इं. अभय कुमार यादव की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी
पटना: होटल कुणाल इंटरनेशनल और होटल कोमल कुणाल प्रा.लिमिटेड के संस्थापक होटल व्यवसायी इं. अभय कुमार यादव की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी। होटल व्यवसाय में स्वर्गीय अभय कुमार यादव उर्फ मुन्ना जी का बड़ा नाम रहा है। कुणाल इंटरनेशनल होटल में उनकी छठी पुण्यतिथि मनायी गयी।लाकडाउन के नियम एवं समाजिक दूरी का पालन कर श्रद्घांजलि कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में स्वर्गीय अभय कुमार यादव उर्फ मुन्ना जी की पत्नी अंजू देवी, पुत्र कुणाल यादव और परिवार के सदस्य समेत उनके रिश्तेदार और मित्र मौजूद थे। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। उनके पुत्र कुणाल यादव अब होटल होटल व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके भाई विनय कुमार पप्पू पूर्व डिप्टी मेयर पटना नगर निगम रह चुके हैं। जबकि पुत्री कोमल कुमारी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टर हैं।
कुणाल यादव ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि जीवन में शुरूआती दौर में कठिनाई आती है लेकिन कड़ी मेहनत आपकों जीवन में सफलता दिलाती है। मेरे पिता ने कड़ी मेहनत कर अपने बलबूते संघर्ष कर अपनी पहचान बनायी है। मैं अपने आप को बेहद सौभाग्यशाली महसूस करता हूँ कि मैं स्वर्गीय अभय कुमार यादव का पुत्र हूँ। मैं कोशिश करूंगा कि पिता के पदचि्हनों पर चलते हुये होटल व्यवसाय को आगे बढ़ाउं।