BJP Zila Mahamantri Ashutosh Poddar Hira कल निर्दलीय उम्मीदवार के करेंगे नॉमिनशन
भाजपा ज़िला महामंत्री आशुतोष पोद्दार हीरा कल निर्दलीय उम्मीदवार के करेंगे नॉमिनशन
कहा – सांसद गिरिराज सिंह ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पैसे लेकर बांटे टिकट
बेगुसराय, 14 अक्टूबर 2020 : भारतीय जनता पार्टी, बेगुसराय के जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार हीरा कल यानी 15 अक्टूबर को बेगूसराय टाउन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा भरेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी और कहा कि सांसद गिरिराज सिंह ने पैसे लेकर बेगुसराय में टिकट बांटने का काम किया, जिससे इस जिले का कार्यकर्ता आहत है। अगर यहां से भाजपा के किसी ओर नेता व कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो दल में आज निराश नहीं होती। दल के निराश और हताश लोगों ने आज मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया है, जिसके बाद मैंने कल नामांकन करने का फैसला लिया है।
आशुतोष पोद्दार हीरा ने सांसद गिरिराज सिंह पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जब उन्हें बेगुसराय की जमीन समझ में नहीं आ रही थी, तब इस जिला के तमाम समर्पित भाजपा कार्यकर्ता व नेताओं ने उन्हें रिकॉर्ड बहुमत से जीताने का काम किया, मगर आज उन्होंने उसी नेता और कार्यकर्ताओं की भावना पर कुठाराघात किया है। इसलिए ऐसे तमाम कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि मैं चुनाव लड़ूं। मेरी लड़ाई भाजपा को बचाने की होगी। संगठन के लिए होगी।