Lok Nayak Jayaprakash Narayan जयंती सह Bharat Ratna Lal Bahadur Shastri सम्मान का आयोजन

 Lok Nayak Jayaprakash Narayan जयंती सह Bharat Ratna  Lal Bahadur Shastri  सम्मान का आयोजन

Lok Nayak Jayaprakash Narayan जयंती सह Bharat Ratna Lal Bahadur Shastri सम्मान का आयोजन

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान का आयोजन

पटना,11 अक्टूबर वंदे मातरम फाउण्डेशन एवं संपूर्ण चित्रांश चेतना मंच के सौजन्य से आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां समाज के अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान से नवाजा गया।

वंदे मातरम फाउण्डेशन के सौजन्य से राजधानी पटना में जमाल रोड स्थित होटल कुणाल इंटरनेशनल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संजय रघुवर, प्रभात कुमार श्रीवास्तव संजय मिश्रा और सुरेश कुमार अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री  सम्मान से मोंमेटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित किये गये प्रमुख लोगों में रीना सिन्हा, विजय कुमार सिन्हा, संदीप विश्वकर्मा और रूपम त्रिविक्रम समेत कई अन्य शामिल थे।

वंदे मातरम फाउण्डेशन एवं संपूर्ण चित्रांश चेतना मंच के अध्यक्ष राजन सिन्हा ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती सह भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन लोगों को भारत रत्न लाल बहादुर सम्मान से नवाजा गया, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।वर्ष 2008 से संस्था की ओर से भारत रत्न लाल बहादुर सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है।

संस्था के वरीय उपाध्यक्ष और संयोजक चयन समिति रवीन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर
पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने कोnप्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा बिहार और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये उन्हें यह सम्मान दिया गया है।वंदे मातरम फाउंडेशन के प्रधान महासचिव एडवोकेट अजय कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मान से नवाजा गया है

जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। वंदे मातरम फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष नेहा पोद्दार और रश्मि लता ने बताया कि सम्मानित किये गये लोग वे रीयल हीरो हैं विभिन्न क्षेत्रों में जो निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। श्री संजय रघुवर ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोग बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस दिशा में राजन सिन्हा ने उन्हें सम्मान देकर शानदार पहल की है।

श्री सुरेश कुमार अधिवक्ता ने कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिये श्री राजन सिन्हा और श्री रवीन्द्र कुमार की प्रशंसा की और सम्मानित सभी लोगों को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर अनिल कुमार सिन्हा, हरेराम शर्मा, अधिवक्ता सुनील सिन्हा, शिशिर कुमार सिन्हा, रिषि कुमार सिन्हा, अनीस अलबेला, वीरू कुमार, सलोनी कुमारी, संजू और माला उपाध्याय समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *