पूर्व आईएएस विजय प्रकाश को मिला ग्लोबल आइकन अवार्ड
पूर्व आईएएस विजय प्रकाश को मिला ग्लोबल आइकन अवार्ड
पोल्ट्री के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया सम्मान
भारतीय प्रशासनिक सेवा के मुख्य सचिव स्तर के अवकाश प्राप्त अधिकारी तथा बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश को सोशल इंपैक्ट संवर्ग में पद्मश्री डॉ बीवी राव पोल्ट्री एंटरप्रेन्योर्स ग्लोबल आइकॉन अवार्ड 2020 से नवाजा गया है. यह सम्मान श्री प्रकाश को भारत में पोल्ट्री सेक्टर को विकसित करने की दिशा में किए गए बेहद महत्वपूर्ण और अद्वितीय प्रयासों के लिए दिया गया है. नेशनल एग कमीशन और दो अन्य प्रमुख संस्थाओं की ओर से यह सम्मान दिया गया. श्री विजय प्रकाश ने बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष के रूप में बिहार अंडा प्रसार अभियान की शुरुआत की थी.
जल्द ही यह अभियान पोल्ट्री के विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ और बाद में नाबार्ड, विभिन्न बैंकों तथा राज्य सरकार ने भी इस क्षेत्र में काफी मदद की. इस प्रकार बिहार पोल्ट्री क्षेत्र में तथा अंडा उत्पादन में एक बहुत बड़ा केंद्र बन कर उभरा है. इस संबंध में श्री विजय प्रकाश ने बताया कि बिहार विद्यापीठ द्वारा शुरू किए गए बिहार अंडा प्रसार अभियान को जिस प्रकार का समर्थन सभी वर्गों से मिला उसके लिए वे आभारी हैं. खास करके बिहार के पोल्ट्री उद्यमियों ने काफी महत्वपूर्ण प्रयास इस दिशा में किए हैं.
बिहार विद्यापीठ के स्वयंसेवकों ने भी इस दिशा में काफी मेहनत की है जिनके प्रति वह आभारी हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जल्द ही बिहार का पोल्ट्री सेक्टर सबसे बड़े रोजगार उत्पादक क्षेत्रों में शामिल हो जायेगा और देश की अंडा तथा अंडा से उत्पादित होने वाले अन्य पदार्थ के उत्पादन में बिहार का हिस्सा सबसे ज्यादा होगा .