अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आईटी-सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें आनंद कुमार सिन्हा

Akhil Bharatiya Kayastha Mahasabha IT-Social Media प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें Anand Kumar Sinha
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आईटी-सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें आनंद कुमार सिन्हा
नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर ओसीएस ग्रुप इंडिया के सीआईओ एवं डायरेक्टर (आईटी)के पद पर कार्यरत आनंद कुमार सिन्हा को अखिल
भारतीय कायस्थ महासभा, नयी दिल्ली पंजीकृत आईटी-सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष-आई टी एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ अमिताभ निगम ने बताया कि श्री आनंद सिन्हा जी को श्री राजीव रंजन जी एवं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्षा श्रीमती रागिनी रंजन जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आई टी एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कर्नाटक प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की तरफ से में उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं एवं आशा करता हूं के उनके समायोजन से हम बहुत जल्द ही दक्षिण भारत में एक सशक्त ऑनलाइन पहचान बनाने में सफल होंगे ।
आईटी-सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर आनंद कुमार सिन्हा ने श्री राजीव रंजन, श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती रागिनी रंजन और श्री अमिताभ निगम के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसमें अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास
करेगे।उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज से जुड़े लोगों को आगे बढ़ानें में उनसे जहां तक संभव हो सकेगा उसमें अपना योगदान देंगे तथा आईटी एंव टेक्नॉलोजी में के माध्यम से भी कायस्थ परिवार को एकजुट करेंगे।