पप्पू यादव ने चिराग से पूछा, नीतीश बुरे तो भाजपा अच्छी कैसे
पप्पू यादव ने चिराग से पूछा, नीतीश बुरे तो भाजपा अच्छी कैसे
पटना। 5 अक्टूबर।
जन अधिकार पार्टी लो के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से पूछा कि वे बताएं कि जब नीतीश कुमार बुरे हैं तो उनके साथ डबल इंजन वाली सरकार की दूसरी पार्टी भाजपा अच्छी कैसी है। सुशील कुमार मोदी कैसे अच्छे हैं।
अपने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सीटों और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के लिए आयोजित प्रेस काॅफ्रेंस में उन्होंने चिराग पासवान को कटाक्ष करते हुए बधाई दी कि उनके साथ पूरा आरएसएस है। उन्होंने लोजपा अध्यक्ष से कहा कि वे बाहर निकलें और बिहार को अच्छा नेतृत्व दें।
श्री यादव ने पूछा कि पटना में 40 साल से भाजपा के सांसद, 35 साल से भाजपा के मेयर और 45 साल से भाजपा के एमएमल हैं तो पटना इतने बुरे हाल में क्यों हैं। उन्होंने चिराग से सवाल किया कि पटना को बदहाल करने वाली बीजेपी अच्छी कैसी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जुमले की सरकार है जिसने बिहार का नाश किया है।
पीडीए के संयोजक श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार डरे-सहमे हैं। उनके हाथ में बिहार का भविष्य सुरक्षित नहीं है। बिहार का युवा हमेशा डायनमिक और डैशिंग रहा है, वह वैसा ही नेतृत्व खोज रहा है।
विकासशील इंसान पार्टी- वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और अत्यंत पिछड़ा के सवाल पर ‘जाप‘ अध्यक्ष ने भाजपा पर दलित व अत्यंत पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुकेश सहनी के साथ यूपीए से भी खतरनाक काम किया है। अगर भाजपा मुकेश सहनी के उम्मीदवारों को अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने को कहती है तो वह वीआईपी का अस्तित्व मिटाने में लगी हुई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा सह मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि इस मोर्चे से 50 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं।
जाप उम्मीदवारों की दूसरी सूची
जाप ने टिकारी से अजय यादव, पालीगंज से फुजालूल रहमान अंसारी, धौरैया से विलक्षण दास, कुटुंबा से अनिल कुमार, गोह से श्याम सुंदर, रफीगंज से संदीप सिंह समदर्शी,करग हर से सीमा कुमारी, जगदीशपुर से दिनेश कुमार सिंह, बाराचट्टी से बालकुंवर मांझी, बिक्रम से चन्द्रशेखर यादव, दिनारा से अरुण कुमार सिंह, मुंगेर से मो फैसल अहमद, आरा से ब्रजेश कुमार सिंह, बांका से अविनाश कुमास्ट और बारिसिगंज से संजय कुमार यादव को जाप ने अपना प्रत्याशी बनाया हैं।