विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जन विकाश पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

 विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जन विकाश पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जन विकाश पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए जन विकाश पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

पटना, 06 अक्‍टूबर 2020 : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के पहले चरण का नामांकन जारी है, इसी बीच आज जन विकाश पार्टी ने अपने 12 से अधिक उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है। पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष शिव शंकर यादव ने अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि जन विकाश पार्टी अपने 10 सूत्री एजेंडे के साथ बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने को तैयार है। इसलिए आज हमने पहले चरण के लिए 12 से अधिक उम्‍मीदवारों की 2 सूची जारी कर दी है। बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष शिव शंकर यादव ने बताया कि (खगड़िया – कहल्गाव) मनोहर यादव, (सुल्तानगंज) नन्हे पांडे, (अमरपुर-कटिहार) छोटू बिहारी, (बांका) शैलेश सिंह, (जमालपुर) महेंदर रॉय, (लखीसराय) आलोक कुमार, (मोकामा) सोनू सिंह, (घोरेया SC) मनचीत पासवान, (कटोरिया SC) विलोच राम, (मसौढ़ी SC) जयचन्द्र राम, (बराचटी) मकेश्वर पासवान और (झाझा) से जलालुदीन खान हमारे उम्‍मीदवार होंगे।

उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता बिहार के लोगों को रोजगार से जोड़ने की है। आज बिहार में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्‍या है, जो प्रदेश के विकास के मार्ग को अवरूद्ध करता है। इसके अलावा हम कृषि को विकसित कर किसानों की समृद्ध करना चाहते हैं। हमारी पार्टी स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने, क्षेत्र के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विधानसभा में भी विधायक के लिए स्थायी कार्यालय सह निवास की स्थापना भी करेगी, ताकि जनता की समस्‍या का समाधान स्‍थानीय स्‍तर पर ही हो सके। हम महिला सशक्तिकरण के भी पक्ष धर हैं। बिहार में महिलाओं के विरुद्ध बीते दिनों जो अपराध हुए हैं, वो बेहद कष्टदायक हैं।

शिव शंकर यादव ने कहा कि हम बिहार सभी गाँवों और कस्बों में सर्वोत्तम सड़क, परिवहन और अवसंरचना प्रदान करेंगे और राज्य के सभी कामगारों को सर्वश्रेष्ठ मुफ्त राष्ट्रीयकृत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता होगी। हम प्रदेश के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, सरकार चिकित्सा इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों और विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों जैसे अन्य शैक्षिक संस्थानों की स्थापना के पक्षधर हैं, ताकि यहां के छात्रों को दूसरे प्रदेशों में जा मंहगी शिक्षा हासिल करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। संवाददाता सम्‍मेलन में संतोष रॉय युवा अध्‍यक्ष- डी के यादव , आनंद कुमार, सरोज सिन्हा, (महिला प्रकोस्ट अध्‍यक्ष) अंजू देवी, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार सिंह जिला अध्‍यक्ष सीतामढ़ी, ललित कुमार लेजा, रंजित कुमार ,अटल सेना के राष्‍ट्रीय ऊपाध्‍यक्ष एस. ऍम त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *