Inner Wheel Club Patna, ,कृष्णा ने कराया Fashion Show
इनर व्हील क्लब पटना ,कृष्णा ने कराया फैशन शो
पटना, इनरव्हील क्लब पटना, कृष्णा ने गांधी जयंती के अवसर पर साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर फैशन शो कराया।
फैशन शो में स्कूल के क्लास 8 ,9 और 10 के बच्चों ने हिस्सा लिया और सब गांधीजी के धोती और कुर्ते में तैयार हुये। इन्होने क्लीन इंडिया के
अंतर्गत अपना चश्मा बनाया और गांधीजी के लिए छोटा सा स्पीच सबने दिया। इस वेबिनार में क्लब के सारी मेंबर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विजेता बच्चों को क्लब की ओर से इ-सर्टिफिकेट दिया गया।