जन बिकाश पार्टी ने दो सीटों का किया एलान सीतामढ़ी और बेलसंड

 जन बिकाश पार्टी ने दो सीटों का किया एलान सीतामढ़ी और बेलसंड

जन बिकाश पार्टी ने दो सीटों का किया एलान सीतामढ़ी और बेलसंड

जन बिकाश पार्टी ने दो सीटों का किया एलान सीतामढ़ी और बेलसंड

पटना। आज के दिन गांधी और शास्त्री जी के राष्ट्र के प्रति दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। उनके द्वारा राष्ट्र को अंग्रेजो के चंगुल से आजाद कराने के लिए किए गए कार्यों के समक्ष राष्ट्र हमेशा नतमस्तक रहेगा। गांधीजी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश की आजादी दिलाने में जो भूमिका निभाई उससे आज पूरा विश्व कायल है। शास्त्री जी ने सादगी में रहते हुए जो कार्य देश के लिए किया वह आज भी अनुकरणीय है। कहा कि सीतामढ़ी बिधानसभा 28 सीट से जन बिकाश पार्टी ने बिरेंदर सिंह कुशवाहा को और सीतामढ़ी के बेलसंड बिधानसभा सीट से इन्दु यादव को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। कुशवाहा, यादव जन बिकाश पार्टी (जे. वि.पी) के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा आज जे.वि.पी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष शिव शंकर यादव ने दी ।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि अभी सिर्फ दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस सीट पर एक राजनीतिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति बिरेंदर सिंह कुशवाहा और इन्दु यादव चुनाव लड़ेंगे।

उन्‍होंने कहा कि बिरेंदर सिंह कुशवाहा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उनके सामाजिक अनुभव, राजनीतिक समर्पण और सामाजिक विचारधारा को देखकर सीतामढ़ी बिधानसभा 28 सीट के लिए हमने टिकट देने का काम किया है। बिरेंदर सिंह कुशवाहा भू भेरो, मोहम्दपुर, सीतामढ़ी के निवासी हैं।

शिव शंकर यादव ने आगे कहा कि इन्दु यादव बेलसंड में पार्टी के हित में काम करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि वो पार्टी के लिए मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारी दोनों सीटें सीतामढ़ी बिधानसभा 28 सीट और बेलसंड बिधानसभा सीटों को जीतने से कोई नहीं रोक सकता हैं। आज के दिन महात्मा ग़ांधी की प्रतिमा का अनावरण कर अपने आप को ग़ांधी का सच्चा सिपाही बताने की पुरजोर कोशिश की

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *