Tejashwi Yadav ने Anil Smarat को खुद दिलाई राजद की सदस्यता,शाहाबाद में करेगे स्टार प्रचारक का काम

 Tejashwi Yadav ने Anil Smarat को खुद दिलाई राजद की सदस्यता,शाहाबाद में करेगे स्टार प्रचारक का काम

तेजस्वी यादव ने अनिल सम्राट को खुद दिलाई राजद की सदस्यता,शाहाबाद में करेगे स्टार प्रचारक का काम

तेजस्वी यादव ने अनिल सम्राट को खुद दिलाई राजद की सदस्यता,शाहाबाद में करेगे स्टार प्रचारक का काम

भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता व कई फिल्मों के निर्माता रह चुके अनिल सम्राट अब अभिनय के साथ साथ दर्शको के बीच स्टार प्रचारक के रूप में भी जाने जायेगें।बिहार में चुनावी बिगुल फुका गया है ,चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी गई है।ऐसे में मंगलवार की शाम को आरजेडी के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अभिनेता अनिल सम्राट को खुद अपने पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए स्टार प्रचारक के रूप में उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई है।

अभिनेता अनिल सम्राट राजद के जीत के लिए शाहाबाद क्षेत्र में खूब तनमन से मेहनत करेंगे।पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में सदस्यता ग्रहण करने बाद उन्होनें कहा कि मैं बड़ी ही सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे तेजस्वी यादव जी ने खुद ही अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई।इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त कर रहा हूँ,।मैं राजद की जीत के लिए बड़ी ही निष्ठापूर्वक मेहनत करूँगा।बरहाल अनिल सम्राट एक सफल अभिनेता भी है,जिन्होंने भोजपुरी पर्दे पर कई सारी हिट फिल्में दे चुके है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *