Thoughts In Ink के संवाद कार्यक्रम में प्रसिद्ध उपन्यासकार Shree Balendu Dwived

Thoughts In Ink के संवाद कार्यक्रम में प्रसिद्ध उपन्यासकार Shree Balendu Dwived
थॉट्स एन इंक के संवाद कार्यक्रम में प्रसिद्ध उपन्यासकार श्री बालेंदु द्विवेदी
Patna : दिनांक 27सितंबर को थॉट्स एन इंक संस्था द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री बालेंदु द्विवेदी से एक खास चर्चा की गई जिसमें हजारों साहित्यप्रेमियों ने शिरकत किया । बहुचर्चित उपन्यास मदारीपुर जंक्शन के लेखक श्री बालेंदु द्विवेदी के साथ संवाद की सूत्रधार रही सुश्री खुशबू कुमारी ने साहित्य सृजन के विभिन्न आयामों पर चर्चा किया जो ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित किया गया ।
श्री बालेंदु द्विवेदी की आने वाली उपन्यास वाया फुर्सतगंज जो कि प्रयागराज से संबंधित है, अभी से सुर्खियों में हैं ।इस अवसर पर श्री बालेंदु ने थॉट्स एन इंक संस्था द्वारा साहित्य के उत्थान और उत्कर्ष हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ।संस्था के संस्थापक श्री अभिषेक शंकर ने कहा कि प्रदेश और देश स्तर पर सहित्योत्थान हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से युवा एवं नवोदित लेखकों को मार्गदर्शन एवं नए अवसर प्रदान किया जा रहा है ।