MR MISS और MRS PATNA 2020 का पहला ऑडिशन संपन्न, मॉडलस ने बिखेर रैंप पर जलवे

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 का पहला ऑडिशन संपन्न, मॉडलस ने बिखेर रैंप पर जलवे
पटना, 27 सितंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2020 सीजन 06 का पहला ऑडिशन संपन्न हो गया। मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 06 का ऑडिशन बोरिंग रोड के सुमति पैलेस स्थित आरएफएस इंस्टीच्यूट में किया गया।शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। शो को आरएफस निफ्ट निड की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर जज जाने-माने मॉडल मनीष चंद्रेश, डांस कोरियोग्राफर अनिल राज और नरूला एंड कंपनी की डायरेक्टर शिखा नरूला उपस्थित थी।आडिशन में करीब 70 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर सपना गोयल, शुभम कुमार सिंह ,अंकित पीयूष ,अमित कुमार (मगध होटल MD) , ,श्वेता साही , ध्रुव आनंद, नफीस आलम, आलोक सिंह, अंकिता सेठी, प्रियंका पटेल, कोमल सोनी, निशा कुमारी, अनुष्का गुप्ता, दीपू राज, आनंद मैक्स,
विष्णु प्रसाद, राजउद्दीन ,अटल जी ,अवधेश समूरा ,फोटोग्राफी निरंजन कुमार ,रागनी पटेल ,लाडो बानी ,निखिल भारती, राजेश राज ,सुमन सावरिया समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। कोरोना महामारी को देखते हुये प्रतिभागियों को मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा दी गयी। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई ,कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही किया जाता है। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस और मिसेज पटना का आयोजन किया गया है। शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलो को चयनित किया जायेगा और उन्हें सम्मानित किया जायेगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7033355532 और 8969499194 पर जानकारी ली जा सकती है।